https://youtu.be/Dfo43P_zvyA?si=7bXsCbO-IirrwdGP
रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में ग्राम बगलई के पास रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई हे जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हे जिसमें बताया गया हे कि रेलवे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि बगलई सिमरिया के बीच खम्बा नम्बर 940/13 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने कि सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने ग्राम कोटवार के साथ घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया ओर मृतक के कपड़ो की छानबीन कराई लेकिन मृतक के पास से को भी समग्री बरामद नही हुई जिस्से उसकी शिनाख्त हो सके फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया