शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के नकही ग्राम पंचायत में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र की चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम स्थल पर सीडीओ का आगमन शाम 5:15 बजे हुआ, जबकि चौपाल दोपहर 2 बजे प्रस्तावित था। करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। चौपाल के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र ने विभिन्न विभागों से जानकारी ली।।