धमतरी: गंगरेल इलाके में हाथी के आने से बढ़ी हलचल, पुलिस और वन विभाग ने रास्ते बंद कर लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक
हाथी की हलचल इलाके में फिर से बढ़ गई है और इलाके में लोगो की आवाजाही बंद करा दी गई है आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक दंतेल हाथी गंगरेल बांध क्षेत्र के साथ आसपास के इलाको में विचरण कर रहा हालांकि जब वह जंगल में रहता है तो दिक्कत नहीं होती मगर जब वह गंगरेल क्षेत्र की ओर आता है तो परेशानी बढ़ जाती है क्योंकि इधर मंदिर के साथ पर्यटक स्थल भी है।