ताजपुर में पीडब्ल्यूडी द्वारा 50 लाख रुपए लागत की सड़क बनाई जा रही है ग्रामीणो ने मंगलवार दोपहर 1:00 बजे विभाग के खिलाफ घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर कार्य रूखवा दिया,JEN के मौके पर पर पहुंचनू के बाद ग्रामीणों से समझाइश करते हुए कहा कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा के आश्वासन पर ग्रामीण राजी हुए। कार्य पु:न शुरू करवाया गया