बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आदर्श नगर मुहल्ले में गुरुवार कि संध्या करीब 4 बजे दिनदहाड़े बेखौफ दो बदमाशों ने एक महिला से करीब दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छिन कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी ललन सिंह की पत्नी गीता देवी अपने घर में अकेली थीं। इसी दौरान दो बदमाश घर पर पहुंचे और खुद को पाउडर बेचने वाला बताने लगे।