रातू: इटेहे नदी से पहले कार के अनियंत्रित होकर पलटने से सिसई निवासी युवक की हुई मौत। दो घायल।
Ratu, Ranchi | May 8, 2025 गुरूवार को 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ठाकुरगांव से रातू की ओर जाने के दौरान इटेहे नदी से पहले कार के अनियंत्रित होकर पलटने से गुमला जिला के सिसई प्रखंड निवासी उज्जवल श्रीवास्तव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायल है। जानकारी के अनुसार उज्जवल अपने मित्रो के साथ रातू की ओर जा रहा था इसी दौरान कार बुरी तरह से पलट गई जिसमें उज्जवल क