धोरैया: छठ पर्व को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हुआ, महिलाओं ने पर्व के लिए गेहूं सुखाया
Dhuraiya, Banka | Oct 24, 2025 लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. इसको लेकर बाजारों में जगह-जगह नारियल, केला, सेब, टाब, जल सिंघारा आदि फलों की जमकर खरीदारी हो रही है. महाप्रसाद के लिए व्रतियों द्वारा गेहूं सुखाने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे से व्रती अपने घर के आंगन, खाली स्थान व छत पर गेहूं सुखाने में जुटी रहीं.