नारायणपुर: ग्राम कोकोड़ी के पास निर्माणाधीन NH-130D पर 14 किलोमीटर लंबा जाम, चारपहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित
नारायणपुर-कोंडागांव नेशनल हाईवे 130D की जर्जर स्थिति एक बार फिर से यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्राम कोकोड़ी के पास निर्माणाधीन सड़क पर फंसे ट्रकों के कारण शनिवार को करीब 14 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे चारपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और यात्रियों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा।