रेउसा थाना क्षेत्र के खारौहां के पास गुरुवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलू पुत्र लक्ष्मण, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी मितान पुरवा भिठना फर्र जो अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। रेउसा पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।