मझोली: मझौली सर्किल में तेंदुए की दहशत, वेदांती परिसर के पास दिखा जंगली जानवर, ग्रामीणों ने दी सूचना
मझौली सर्किल क्षेत्र के कटाव धाम स्थित वेदांती परिसर के पास एक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने बुधवार शाम लगभग 7:30बजे बताया कि यहां पर झाड़ियां के पास उन्होंने तेंदुए को घूमते हुए देखा है और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी हैं।लेकिन टीम नहीं पहुंची है ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से यहां मवेशी भी गुम हो रहे हैं।