पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग बकरी बाजार में पैसे के लेन-देन पर चले लात-घूंसे, लोगों ने शांत कराया मामला
बोरगांव बुजुर्ग में जिले का सबसे बड़ा बकरी बाजार शनिवार के दिन लगता है जिसमें आसपास के जिलों से व्यापारी बकरी खरीदी एवं बेचने के लिए आते हैं शनिवार सुबह 11 बजे के लगभग बकरी खरीदने के बाद पैसे नहीं देने की बात पर दो लोगों के बीच में जमकर लात घुसे से मारपीट हुई जिसे देख लोगों ने दोनों को पुलिस चौकी जाने की दोनों को सलाह दी तब जाकर मामला शांत हुआ है