झारडा: महिदपुर तहसील के तरनोद गांव में ज़मीन बेचने की बात पर हुआ विवाद
Jharda, Ujjain | Nov 22, 2025 महिदपुर तहसील के गांव तरनोद में जमीन बेचने की बात को लेकर हुआ विवाद महिदपुर रोड़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव तरनोद में जमीन बेचने की बात को लेकर फरियादी के साथ आरोपी ने मां बहन की गालियां दी गालियां देने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी उसके पश्चात फरियादी ने महिदपुर रोड़ थाना पहुंच कर f.i.r पंजीकृत करवाई गई है।