आठ दिवसीय देशज दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ निकुंज के कामरा के भक्ति मय संगीत से चुनार नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में रविवार को आठ दिवसीय देशज दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास में अध्ययनरत अरुणाचल प्रदेश के छात्र छात्राओं द्वारा वंदना प्रस्तुत कर किया गया। इसके साथ ही निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर ने भजन सुनाया।