छबड़ा: छबड़ा पुलिस ने 4 साल से फरार जिले के टॉप टेन इनामी स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
Chhabra, Baran | Sep 23, 2025 छबड़ा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यवाही करते हुए एक एक हजार रूपये के दो इनामी स्थाई वारंटी मध्यप्रदेश निवासी नरेश किराड़ और बाल स्वरूप किराड़ को गिरफ्तार किया हे दोनों आरोपी धारा 489डी 420, 120बी में फरार चल रहे थे छबड़ा सीओ विकास कुमार के सुपर विजन में छबड़ा सीआई 7