बरहेट: तलबड़िया चौक के पास टेंपो ने वृद्ध को मारी टक्कर, वृद्ध घायल
रविवार के अपराह्न साहेबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क में तलबड़ीया चौक के पास अज्ञात टेंपो ने वृद्ध को मारा ठोकर वृद्ध हुआ घायल। घायल वृद्ध तलबडिया गाँव निवासी 60 वर्षीय कलिया तुरी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया गया तथा बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।थाना पुलिस मामले की आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई है।