मनगवां की प्यास और सिस्टम की 'नौटंकी': क्या यही है 'विकसित मध्यप्रदेश' की हकीकत रीवा। रीवा जिले की मनगवां विधानसभा (SC आरक्षित) इन दिनों विकास के दावों और धरातल की कड़वी सच्चाई के बीच झूल रही है। एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार 'स्वर्ण युग' का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ इसी क्षेत्र का अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर