रादौर: यमुनानगर के कस्बा रादौर के वार्ड नंबर 10 में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती
रादौर के वार्ड नंबर 10 में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आज भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ हुई, इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मेहता कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और नवाचार के प्रतीक हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनतकश वर्ग ही देश की रीढ़ है और उनके सम्मान में ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं।