भिवानी: अवैध कचरा प्वाइंट पर नगर परिषद की कार्रवाई, भिवानी में कचरा पॉइंट होंगे खत्म: चेयर पर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप
नगरपरिषद का अवैध कचरा प्वाइंटों पर चाबुक चली है। नगरपरिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नप की अधिकारियों की टीम के साथ सराय चौपटा पहुंचे और वहां पर लोगों द्वारा बनाया गया अवैध कचरा प्वाइंट का सारा कचरा उठवाया और साथ ही वहां पर बुधवार अल सुबह से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। अगर इस दौरान कोई व्यक्ति वहां पर कचरा डालेगा।