कन्नौज: कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल के संबंध में बैठक आयोजित की गई
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टलके संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के 5 पोलों के शिफि्ंटग कार्य में से 3 स्थान पर कार्य संचालित हैं। 2 स्थानों पर पोल शिफि्ंटग के कार्य को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये।