बमोरी: खडेला गांव में अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय युवक ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
Bamori, Guna | Nov 25, 2025 बमोरी थाने के खडेला गांव में एक 35 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है|25 नवंबर 2025 दोपहर 12: मिली जानकारी के अनुसार रामविलास लोधी पुत्र श्री नंदलाल लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी खडेला ने अपने खेत पर चोलिया के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है|पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है|युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया l