नरकटियागंज: वार्ड 4, नंदपुर सीओ नगर मार्ग पर जलजमाव से छठव्रती नाराज़
नरकटियागंज के वार्ड संख्या 4 स्थित नंदपुर सीओ नगर में जाने वाले रास्ते पर जलजमाव से छठव्रतियों में रोष। नरकटियागंज नगर परिषद के नंदपुर वार्ड संख्या 4 स्थित मुख्य मार्ग में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से मोहल्ले वासियों की परेशानी वर्तमान में बढ़ गई है।