रामानुजनगर: धान की फसल बिक्री को लेकर पुराने ज़मीन विवाद में खुनी संघर्ष, भाई ने भाई की हत्या की, पत्नी सहित दो गंभीर घायल
जमीन विवाद के मामले में बढ़े खुनी संघर्ष ने एक परिवार की खुशियां ही छीन ली,,और यह गुनाह किसी और ने नहीं बल्कि अपने ही भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर किया,,दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पटना बछिया बांध निवासी आंनद राम का अपने बड़े भाई भोला वगैरह से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था,,,जहां आज धान की फसल की बिक्री को लेकर (जमीन के हिस्से में हुए पैदावार क