बिल्हौर: बिल्हौर के गढ़ेवा में किसान की झोपड़ी में लगी आग, एक गाय जिंदा जली, बाइक, अनाज और गृहस्थी का सामान भी जल गया
बिल्हौर के गढ़ेवा गांव में शुक्रवार देर रात 1:00 बजे किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई आग लगने से किस का पूरा गृहस्थी का सामान बाइक सब जलकर राख हो गया इस हादसे में एक गाय भी जिंदा जल गईपरिवार सुरक्षित बच गया पीड़ित किसान ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करते हैं उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं