तिजारा: भिवाड़ी के मटिला गांव में जमीन धंसी, गैस पाइपलाइन बाहर निकली, बिजली का खंबा झुकने से विस्फोट का खतरा बना
भिवाड़ी औद्योगिक केंद्र की फैक्ट्री से निकलने वाले अनट्रीटेड गंदे पानी के कारण गुरुवार सुबह 8:00 बजे मटिला गांव में जमीन धंस गई। सड़क किनारे लगातार बह रहे इस दूषित पानी से दो भूमिगत गैस पाइपलाइन सतह पर आ गई। इससे क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई। जमीन धंसने के कारण सड़क के पास लगा एक बिजली का खंभा भी झुक गया जिससे खंबा गिरने की आशंका बनी रही।