हिलसा: बारा पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि नदवर गांव में मनाई गई, विधायक भी शामिल हुए
Hilsa, Nalanda | Dec 19, 2025 बारा पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद का प्रथम पुण्यतिथि नदवर गांव में मनाया गया, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया हुए शामिल,बारा पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. रामचंद्र प्रसाद जी प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर शामिल हुए विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष, जदयू बारा पंचायत अध्यक्ष अवध किशोर सिंह उर्फ मुन्ना जी, अजय पासवान, आशीष कुमार, अयोध्या यादव,