ठीकरी: अंजड़ के मारू मोहल्ले में एक कच्चे मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पाया, गाय की जान बचाई
Thikri, Barwani | Nov 24, 2025 अंजड के मारू महोल्ला में एक कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गयी। आंगजगी की सूचना मिलते ही महोल्ले के लोग एकत्रित हुए। वहीं काफी मशक्कत के बाद नप के फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। पार्षद प्रतिनिधि कपिल अगल्चा ने बताया अज्ञात कारणों से एक कच्चे मकान में आंग लग गई स्थानीय लोगों की मदद से आंग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए हैं।