रामपुर बघेलान: सड़क किनारे डंप मलबे पर चढ़ा टाटा 407, पलटने से बाल-बाल बचा चालक
रामपुर बाघेलान। शुक्रवार शाम 7 बजे सतना-रीवा मार्ग पर बहेलिया भाट संगम ढावा के सामने डंप किए गए मलवे के ढेर पर चढ़कर टाटा 407 वाहन पलट गया। स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।गौरतलब है कि बहेलिया भाट टोल प्लाजा प्रबंधन ने डिवाइडर बंद करने के उद्देश्य से सड़क किनारे 4-5 फीट तक मलवा डंप कर रखा था, जो कई दिनों से पड़ा हुआ है।