ज्ञानपुर: भदोही में शिक्षक नियुक्ति के लिए एनसीटीई मानक अनिवार्य, प्राथमिक शिक्षक संघ
कलेक्ट्रेट पहुंचे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा मांगों को लेकर डीएम से मिलकर पत्र दिया गया, शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2012 के बाद नियुक्ति होने वाले सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 6 माह की विशेष प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक रहे।