सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की पुलिस ने 92 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार किया है।साथ ही एक काला रंग का ग्लैमर भी जब्त किया है।इस सम्बंध में सहदेई बुजुर्ग थाना अध्यक्ष गौतम कुमार साह बताया कि सरायधनेश के बांध से जंदाहा जाने वाली बांध के निकट पुलिस की गस्ती गाड़ी देखकर एक बाइक सवार भागने लगा।जिसका पीछा किया गया जिस पर दो बोरे में बंद 92 लीटर शराब।