झंझारपुर: रैयाम गांव में आग से मवेशी घर जला, दो गाय झुलसीं, ₹50 हजार से अधिक का नुकसान
शनिवार-रविवार की मध्य रात रात लगभग 1 बजे मवेशी घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग के चपेट में बुरी तरह धिर गया। जब तक लोग आग पर काबू पा सकें तब तक मवेशी घर के सभी सामान, पशु चारा, गोरहा, भूसी, लकड़ी,तख्ता आदि जलकर नष्ट हो गया।