खानपुर क्षेत्र के मुंडला गाँव की भीम आर्मी में आज गुरुवार को शाम 4 बजे के लगभग BLO पर लापरवाही को लेकर खानपुर एसडीएम रजत कुमार विजय वर्गीय को सचिवालय में ज्ञापन सौपा।भीम आर्मी के सदस्यों ने बताया कि BLO देवकरण नागर ने SIR के तहत 99 परिवारों को सभी दस्तावेज जमा होने के बावजूद भी निर्वाचन आयोग के नोटिस थमा दिए व मतदाता सूची से नाम काटने की कोशिश की जा रही है।