सिमरी बख्तियारपुर: बख्तियारपुर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
बख्तियारपुर पुलिस ने एक लूट की वारदात को 12 घंट े के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने लूटे गए सोने का लॉकेट और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 21 सितंबर की है। हुसैनचक वार्ड-4 के राजेश कुमार अपनी ससुराल मोहनपुर जा रहे थे। हुसैनचक से सिटानाबाद जाने वाली सड़क पर एक पुल के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।