फरसाबहार: ग्राम बारो में नाटक प्रतियोगिता से बढ़ी रौनक, क्षेत्र भर के ग्रामीण हुए शामिल
ग्राम बारो में नाटक प्रतियोगिता से बढ़ी रौनक क्षेत्र भर के ग्रामीण शामिल, दुर्गा पूजन समिति बारो द्वारा दीपावली के अवसर पर गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माटीपहाड़ छर्रा और बागबहार की नाटक मंडलियों के बीच कड़ी टक्कर रही। देर रात दर्शकों ने माटीपहाड़ छर्रा की प्रस्तुति को अधिक सराहा। शुक्रवार की सुबह 7 बजे समिति ने माटीपहाड़ छर्र