कायमगंज: लगातार कटान के कारण चार दिन में गांव समैचीपुर चितार में 20 मकान गंगा में कट गए, ग्रामीण परेशान
शमशाबाद के गांव समैचीपुर चितार में पिछले 4 दिनों से लगातार कटान चल रहा है।जिसमें 20 ग्रामीणों के मकान गंगा में कट गए।वह लोग सड़क के किनारे या खेतों में मोमिया तानकर रहने को मजबूर हैं।अब उनके पास मकान बनाने के लिए जगह भी समस्या है।ग्रामीण निर्मल और आसमा बेगम ने बताया कि उनके मकान गंगा में कट गए।मकान बनाने के लिए जगह भी नहीं है।प्रतिदिन गांव में कटान हो रहा