मेदिनीनगर (डालटनगंज): मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में दो दिन में तीन घरों में चोरी, नकद व जेवरात उड़े, मामला दर्ज
शहर थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के भीतर चोरी की तीन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में दो पीड़ितों ने शहर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी थाना प्रभारी अंजीलूल मनाना मनोवर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आलोक में मामले दर्ज कर लिए गए हैं और घटनाओं की जांच की जा रही है।