उमरेठ: पट प्रतियोगिता में जा रहे बुजुर्ग की मौत, बेकाबू बैलों ने घसीटा
बैलों की दौड पट प्रतियोगिता में जा रहे बुजुर्ग की बुधवार को छह बजे मौत हो गई। गाजनडोह निवासी साठ वर्षीय चरणलाल धुर्वे अपने बैल और पट प्रतियोगिता में दौडाने वाली बैलगाडी छकडा लेकर जा रहे थे। बडकुही गाजनडोह रोड के बेरसा में पट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। आयोजन स्थल पर पहंुचने के पहले ही बैलों की नाक की रस्सी नाथ टूटने से बैल बेकाबू हो गए।