सरवाड़: अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर शोकलिया में सड़क हुई क्षतिग्रस्त, कुट्टी से भरी पिकअप पलटी
Sarwar, Ajmer | Oct 3, 2025 सरवाड़: मानसून की लगातार चली बरसात से अजमेर कोटा स्टेट हाइवे का टोल रोड़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं शोकलिया चौराहे पर सड़क मार्ग में एक-दो फीट गहरे गड्ढे बन जाने आए दिन हादसे हो रहे हैं। शोकलिया तालाब का पानी स्टेट हाइवे की सड़क के उपर से बहने के कारण मुख्य बस स्टैंड पर गहरे गहरे गड्ढे में फंसकर पिकअप पलटी खा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ