माँ नर्मदा, धर्म, धरा, धेनु, प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण - संवर्धन के लिए पूर्ण समर्पित अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादागुरु भगवान की निराहार माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा धार जिले के नर्मातटीय क्षेत्र में जारी है। 20 दिसंबर 2025 को दोपहर में उन्होंने धार जिले के कवड़ा हनुमान मंदिर से प्रस्थान किया तथा उनका रात्रि विश्राम डही में मंडी परिसर में हो रहा है