चकाई: सगदनीयांडीह गांव में दुकान जा रही महिला को अज्ञात बाइक ने मारी ठोकर, हुई मौत
Chakai, Jamui | Feb 6, 2024 चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सगदनीयांडीह गांव के समीप सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सगदनीयांडीह गांव निवासी 40 वर्षीय सरिता देवी पति कुलदीप यादव के रूप में की गई है.