गैरसैण: रिठीया वन पंचायत में आग लगने से सैकड़ो की वन संपदा जल कर हुई खाक, आज सुबह लगी आग: टीम को भेजा गया मौके पर: रेंजर गौड़।
गैरसैण नगर के निकट रिठीया वन पंचायत के जंगल में आज सुबह आग भड़क गई जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप गौड़ का कहना है कि वन दरोगा अवतार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है।