सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर इसकी जानकारी दी। बताया कि पकड़ा गया आरोपी सूरतगढ़ के वार्ड- 9 का निवासी है। जो बिरधवाल हैड कैंप के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। इस युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर की पिस्तौल बरामद की गई। युवक पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।