बमोरी थाने के मसूरिया गांव में स्मैक बेचने वालों से ग्रामीण परेशान है| जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई है|ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ लोग इसका व्यापार कर रहे हैं जिससे लोग नशे के आदिम हो रहे हैं|जिससे वह आए दिन चोरी यहां कर रहे हैं जिससे ग्रामीण परेशानहै|पुलिस ने आवेदन लेकर ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया है|