हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस पर आज सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग एसपी का निर्देशन में सर्विलांस सेल पुलिस ने वेमुश्किल कार्य करते हुऐ कई सालों से गुम हुए 31 लाख 50 हजार कीमत के 101 गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को नए साल की लौटाकर भेंट दी है !जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी लोगों ने हाथरस पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद भी दिया है!