महरौनी: सजनाम बांध से निकलने वाली नहर की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की शिकायत के मामले में, जांच के लिए खजुरिया माइनर पहुंची टीम
सजनाम बांध से निकलने वाली नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर किसानों द्वारा खानापूर्ति के आरोप लगाते हुए संबंधित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिए गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सिल्ट सफाई के मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।जहां गुरुवार दोपहर के समय खजुरिया माइनर पर पहुंची टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।