अल्बर्ट एक्का जारी के देखरेख में अल्बर्ट एक्का के सुपुत्र,पंचायत प्रमुख एवं जारी प्रखंड स्थित चर्च के फादर द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न किया गया।तत्पश्चात गुमला में आयोजित कार्यक्रम में इस मिट्टी को पूजा एवं आराधना के साथ प्रतिमा स्थल पर स्थापित किया गया।गुमला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाइक, DCLR राजीव कुमार,SDO सदर रहे।