जहांनगर मोरडा के देवी सिंह बाबा मंदिर से सुंदरी देवी की चतुर्थ पदयात्रा जयकारों के बीच हुई रवाना
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 23, 2025
ग्राम पंचायत जहांनगर मोरड़ा के देवी सिंह बाबा से सुंदरी देवी के लिए मंगलवार सुबह 11:00 बजे जयकारों के बीच चतुर्थ पदयात्रा रवाना हुई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। गांव के पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर पर क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर हर वर्ष नवरात्रों में पैदल पदयात्रा जाती है।