रन्नौद: खतौरा से मां बीजासन धाम कदवाया तक निकली चुनरी यात्रा, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ उमड़ा जनसैलाब
शिवपुरी जिले के खतौरा गांव से मंगलवार को भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। यह चुनरी यात्रा ग्राम के मां खेरापतन वाली मंदिर से मंगलबार सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर लगभग 28 किलोमीटर दूर स्थित मां बीजासन धाम कदवाया तक निकाली गई।इस चुनरी यात्रा में 251 फीट लंबी चुनरी माता रानी को समर्पित की गई। यात्रा में बच्चे, महिलाएं और पुरुष श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।