गौनहा: सोशल मीडिया पर रील बनाते समय बाइक स्टंट से एक महिला घायल
सहोदरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम सोशल मीडिया रील बनाने के दौरान बाइक स्टंट ने महिला की चोटों का कारण बन गया। पंडयी पुल के पास बाइक संतुलन खोते ही 65 वर्षीय मुस्मात निंदु को टक्कर मार दी। महिला अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थीं।