छतरपुर नगर: भारतपुरा में खेत पर महिला को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में भर्ती
बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुरा की रहने वाली कौशल्या राजपूत खेत पर भैस भगाने गई हुई थी तभी 19 सितंबर शाम 5:00 बजे उन्हें साँप ने काट लिया,परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए है।जहाँ महिला को महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती किया है।जहाँ उनका उपचार जारी है।