जिले में 58 समितियों एवं 211 निजी फुटकर दुकानों के माध्यम से कृषकों के मध्य यूरिया उर्वरक का वितरण हुआ तथा अधिकारियों की संस्तुति पर पांच उर्वरक की दुकानों को निलंबित किया गया। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बुधवार जानकारी देते हुए बताया कि वितरण करने के लिए खंड विकास स्तर से सहायक विकास अधिकारी कृषि पंचायत सचिव रोजगार सेवक आदि की ड्यूटी लगाई गई थी।